देवघर (DEOGHAR): देवघर के पालाजोरी थाना क्षेत्र के जरगडी गांव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भीषण दुर्घटना घटी हैं. बताया जा रहा है कि पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य सड़क स्थित जरगडी गांव के समीप दो बाइक में इतना जबरदस्त टक्कर हुई कि बाइक सवार दो की मौत जबकी एक गंभीर रूप से घायल हो गया. एक बाइक जामताड़ा की ओर से आ रहा था जबकी दूसरी बाइक जामताड़ा की ओर जा रहा था. इस भीषण दुर्घटना में स्थानीय मटियारा पंचायत के मुखिया नौशाद हक़ का छोटा पुत्र जीशान अंसारी और दूसरा मृतक आसना गांव निवासी 19 वर्षीय मुन्ना मुर्मू है. वही तीसरा घायल जो बहुत गंभीर बताया जा रहा है उसका स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज़ कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद मृतकों के गांव में मातम पसर गया है. घटना ऐसी थी की दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments