UPS Pension Scheme: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन योजना (Unified Pension Scheme) को मंजूरी दे दी है. 24 अगस्त को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर मोहर लगी. इस योजना के तहत केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद निश्चित पेंशन दिया जाएगा. विस्तार से जानिए कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम  क्या है और इसकी चर्चा क्यों हो रही है.

क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम

केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम योजना की शुरुआत की. इसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों को एक निश्चित पेंशन (Assured Pension) मिलेगी. अब तक केंद्रीय कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम के तहत पेंशन दी जाती थी. इसमें कर्मचारियों को अपनी सैलरी में से योगदान देना पड़ता था. इसीलिए एनपीएस (NPS) लंबे समय से इसका विरोध कर रहा था और इसमें बदलाव की मांग भी की जा रही थी. वहीं कुछ लोग ओल्ड पेंशन स्कीम को वापस लाने की भी मांग कर रहे थे जिसमें लोगों को एक निश्चित पेंशन मिला करता था. इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी ने एक कमेटी का गठन किया और इस कमेटी ने राज्यों के वित्त सचिव, केंद्रीय कर्मचारी संगठन के साथ एक मीटिंग कर यूनिफाइड स्कीम लाने की पहल की. जिसके बाद केंद्र करने ने इसे मंजूरी दे दिया. 

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, यूपीएस के ये सभी इंपोर्टेंट पिलर हैं

1. बता दे की यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों को एक निश्चित पेंशन(Assured Pension) दिया जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों को उसके रिटायरमेंट से पहले के 12 महीना की बेसिक सैलरी का 50% पेंशन दिया जाएगा. यानी कि कर्मचारियों का पेंशन जितना होगा उसका 50% उन्हें पेंशन मिलेगा और यह उन लोगों के लिए ही होगा जिन्होंने 25 साल तक नौकरी की हो. 

2. वही यूनाइटेड पेंशन स्कीम के तहत अगर किसी कर्मचारी ने 25 साल से कम और 10 साल से ज़्यादा तक की नौकरी पूरी कर ली है तो उसे भी पेंशन दी जाएगी लेकिन रिटायरमेंट के बाद हर महीने उन्हें 10000 की न्यूनतम पेंशन (Minimum Pension) राशि मिलेगी. 

3. अगर किसी पेंशनभोगी की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को (Family Pension) कर्मचारी की मौत के वक्त तक मिलने वाली पेंशन का 60 फीसदी पेंशन मिलेगा.

4. यूनाइटेड पेंशन स्कीम के तहत रिटायरमेंट के दौरान कर्मचारियों को दी जाने वाली ग्रेच्युटी की राशि के अतिरिक्त प्रत्येक कर्मचारी को रिटायरमेंट पर एकमुश्त भुगतान भी दिया जाएगा. 

कब से लागू होगी UPS Pension Scheme

यूनिफाइड पेंशन स्कीम योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी.

इन कर्मचारियों को मिलेगा UPS का लाभ 

बता दे की यूनिफाइड पेंशन स्कीम केवल केंद्र सरकार के कर्मचारियों पर ही लागू होगी इसके साथ ही यूनिफाइड पेंशन का लाभ उन केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा जो 2004 के बाद से नई पेंशन स्कीम का लाभ ले रहे थे और रिटायर हो चुके हैं. इसके साथ ही ऐसे कर्मचारी जो 31 मार्च 2025 तक रिटायर्ड होंगे या हो चुके होंगे उन्हें यूनाइटेड पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा. इसमें सरकार का योगदान 18.5% होगा. इस स्कीम का लाभ 23 लाख सेंट्रल एम्प्लोयी को मिलेगा.