TNP DESK:- मोदी सरकार में तेजतर्रार मंत्री नितिन गडकरी का एक अलग ही जलवा है. उनके बारे में कहा जाता है कि वे जो कहते हैं वह करते हैं. नेताओं की भाषा वे कम बोलते हैं.कभी कभार अपनी बेबाक टिप्पणी के कारण वे चर्चा में भी आ जाते हैं. शनिवार को उनका एक बयान आया जो बड़ा ही महत्वपूर्ण लगता है.
क्या कहा है नितिन गडकरी ने
केंद्रीय भूतल परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि आने वाले समय में ना तो पेट्रोल की जरूरत होगी और ना ही डीजल की या फिर सीएनजी जैसी महंगी गैस की. भला मानिए अगर यह सच है होगा तो कैसी क्रांति होगी हम आपको बता दें कि नितिन गडकरी हवा में बात नहीं कर रहे हैं.बल्कि इस पर काम हो रहा है और जल्द ही इसके परिणाम भी देखने को मिलेंगे. शुक्रवार को हुए एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने ने कहा कि पिछले 9 साल में भारत ने काफी तरक्की की है.उन्होंने यह कहा कि अगस्त महीने से बाजार में इथेनॉल से चलने वाली कार भी आ जाएगी. कार ही नहीं बल्कि दो पहिया वाहन भी आ रही है.टोयोटा कंपनी के द्वारा कार और बाइक लांच की जा रही है. इन गाड़ियों को चलाने में ईंधन काफी सस्ता पड़ेगा.पेट्रोल और डीजल की तुलना में यह ईंधन काफी सस्ता होगा. इस दिशा में तेजी से काम हो रहे हैं. रिसर्च डेवलपमेंट पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है.भारत की कई ऑटोमोबाइल कंपनी भी इस दिशा में काम कर रही है. अब यह निर्भर करेगा कि इस तरह के वाहन की बाजार में कीमत क्या होती है. इथेनॉल से चलने वाली गाड़ी प्रदूषण मुक्त होगी.
जानकार बताते हैं कि नितिन गडकरी इस काम को एक ड्रीम प्रोजेक्ट की तरह लिए हुए हैं.उनका मानना है कि देश में खपत होने वाले कच्चे तेल के आयात कम से कम हों. इनके आयात पर बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा खर्च होती है.
Recent Comments