टीएनपी डेस्क : पिछले कुछ महीनो में पत्नी द्वारा पति के हत्या का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. ऐसा लग रहा है मानो एक ट्रेंड सा बन गया हो जहां पत्नी अपने पति की हत्या करने के ताक में बैठी हो. कब उसे सही मौका मिले और वह घटना को अंजाम दे पाए. इसी बीच कर्नाटक जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पति का आरोप है की सेल्फी लेने के दौरान उसकी पत्नी ने कृष्णा नदी में उसे धक्का दे दिया.
A newlywed woman asked her husband to stop their bike on a bridge to take a selfie, then pushed him into the river. Passersby witnessed the incident and rescued the husband (She's arrested now)
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 13, 2025
pic.twitter.com/qtrKWX59Xk
मिली जानकारी के अनुसार पति पत्नी बाइक से गुर्जापुर ब्रिज क्रॉस कर रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में रुक कर दोनों पति-पत्नी सेल्फी लेने लगे. इतने में पत्नी ने सेल्फी लेने के दौरान अपने पति को ब्रिज से नदी में धक्का दे दिया. लेकिन शायद पति की किस्मत अच्छी थी. नदी में तेज बहाव होने के बावजूद पति ने एक चट्टान को कस कर पकड़ लिया फिर वहां से मदद के लिए चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फिर रस्सी की मदद से शख़्स को बाहर निकाला. अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वहीं महिला ने अपने बचाव में परिवार वालों को यह कहानी सुनाई कि उसका पति फिसल कर नदी में गिर गया. लेकिन जब पति बचकर बाहर निकल गया तो उसने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया की पत्नी ने जानबूझकर उसे नदी में धक्का दिया था. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
Recent Comments