टीएनपी डेस्क (TNP DESK): फिल्म के निर्माता निर्देशक को कमाई से ज्यादा मतलब होती है. आज की तारीख में विवाद खड़ा करो और पैसे बटोरो. फिल्मी दुनिया के बहुत सारे निर्माता निर्देशकों का यह मिजाज आज की तारीख में बन गया है. रामायण महाकाव्य पर आधारित फिल्म बनी आदिपुरुष कि हम चर्चा कर रहे हैं. इसके निर्माता- निर्देशक को संभवत पता था कि वे कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जिससे विवाद बढ़ सकता है. लेकिन आदतन ऐसा करने के लिए वे आगे बढ़े.
फिल्म में जो विवाद के अंश हैं, उसके समाधान के उपाय के बावजूद यह फिल्म आज सिनेमाघरों से उतरती जा रही है. फिल्म देख कर कोई इसकी तारीफ नहीं कर रहा है. सभी लोग यह कह रहे हैं कि फ़िल्म में डायलॉग और किरदार की प्रस्तुति भावना से मजाक करने जैसी है. इसके कई डायलॉग्स हटाए गए और नहीं जोड़े गए. मनोज मुंतशिर जिन्होंने फिल्म में डायलॉग लिखे हैं उनकी खूब आलोचना हुई.
कमाई पर पड़ा पूरा असर
फिल्म 'आदिपुरुष' को बनाने में 500 करोड़ रुपए का खर्च आया है. दक्षिण भारत के प्रसिद्ध हीरो प्रभास के अलावा इस फिल्म में सैफ अली खान और कृति सेनन हैं. कमाई के लिहाज से 8 दिनों में यह फिल्म लगातार लुढ़कती जा रही है. वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 410 करोड रूपए का रह गया है. भारत में 8 दिनों में इसकी कमाई 263 करोड़ रुपए रही. तेलुगू वर्जन की फिल्म की हालत और खराब है. डेढ़- दो लाख रुपए तक की 1 दिन की कमाई रह गई है. सिनेमाघर पहुंचने वाले दर्शक गुस्से से बाहर निकल आते हैं. जिन्होंने अब तक फिल्म नहीं देखी है वे अब उसे देखना नहीं चाहते. अधिकांश लोगों की यही प्रतिक्रिया है कि फिल्म में धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने का काम किया है. फिल्मांकन और जीएफएक्स का काम बढ़िया है.पर फिल्म अच्छी नहीं है. इसलिए इसकी कमाई हर दिन घटती जा रही है.
Recent Comments