सरायकेला(SARAIKELA)- जिला के खरसावां थाना अंतर्गत रामपुर गांव में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया है. कई घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान अवैध कारोबारी डांगो हो मौके से फरार हो गया. इस दौरान पुलिस ने 1200 किलो जावा महुआ और 60 लीटर अवैध शराब को जप्त किया है.

डांगो के खिलाफ मामला दर्ज

इस बारे में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा ने बताया कि खरसावां के रामपुर में अवैध रूप से शराब बनाने की सूचना मिली थी. जिसके आलोक में उनके नेतृत्व में टीम बनायी गई. जिसमें उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग के जवान शामिल थे. सभी लोगों ने मिलकर छापेमारी कर अवैध शराब को ध्वस्त किया. अवैध शराब कारोबारी डांगो हो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसके गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

रिपोर्ट: विकास कुमार, सरायकेला