रांची (RANCHI): नशीले पदार्थों की युवाओं को लत लग रही है.युवा अपने जीवन को नशीली दवा और इंजेक्शन का सेवन कर बर्बाद कर रहे है.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नौशाद आलम को सूचना मिली कि नशीले पदार्थ की बिक्री रातू थाना क्षेत्र में हो रही है.इस मामले पर उन्होंने रातू थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सीमालिया,रातू स्थिति नव निर्मित मकान में छापेमारी किया गया.जिसमे लाखो की नशीली दवा,सीरप और इंजेक्शन बरामद किया गया.हालांकि तस्कर भागने में सफल रहे.ड्रग इंस्पेक्टर के आवेदन पर रातू थाना में आरोपी राजेन्द्र साव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है.ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि पुलिस लगातार ऐसे लोगो पर नजर बनाए हुए है जो नशीले दवा की बिक्री करते है.उन्होंने कहा कि युवाओं का जिवन नशीले दवा का प्रयोग कर बर्बाद हो रहा है.उन्होंने युवाओं और उनके अभिभावकों से भी अपील किया है कि आप अपने बच्चे पर नजर रखे.अगर कोई ऐसी सूचना मिलती है तो वह तुरंत नजदीक थाना में जानकारी दे.छापेमारी दल में रातू पुलिस निरीक्षक आभास कुमार ,एसआई चमरा मिंज,पिंटू कुमार के अलावा कई जावन शामिल थे.
रिपोर्ट:समीर हुसैन,रांची
Recent Comments