टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड कैबिनेट की बैठक 10 फरवरी को प्रोजेक्ट भवन सभागार में होगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शाम चार बजे से होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है.

रांची की सड़कों से संबंधित प्रस्ताव की मंजूरी मिल सकती है. पंचायत चुनाव कराने संबंधी प्रस्ताव की भी उम्मीद है. हालांकि पंचायत चुनाव कराने को लेकर अभी तक कोई प्रस्ताव शामिल नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार पंचायती राज विभाग की ओर से अभी तक इस संबंध में संलेख नहीं भेजा गया है. हालांकि, अंतिम समय में भी प्रस्ताव शामिल किए जाते हैं.

 गौरतबल है कि पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण का भी मामला फंस रहा है. केंद्र सरकार ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का हवाला देते हुए राज्यों को पत्र लिखा है और ओबीसी आरक्षण पर आगे बढ़ने को कहा है. इस पर विचार चल रहा है. ऐसे में  माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव अभी टल जाएगा.