धनबाद (DHANBAD) : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ देने से पहले सुपरवाइजर और सीडीपीओ लाभुक के संबंध में फील्ड वेरिफिकेशन कर प्रारंभिक जांच करें. इसके बाद जिला स्तर से जांच की जाएगी. इसका उद्देश्य योग्य लाभुकों को योजना का लाभ देना है. सभी हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंट लाइन वर्कर, जिन्होंने 9 महीने पहले वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है, उनको बूस्टर डोज लेना है. उपरोक्त निर्देश उपायुक्त संदीप सिंह ने आज समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने के दौरान दिया.
अनियमितता की हो जांच
उपायुक्त ने कहा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लेकर पूर्व में गंभीर अनियमितता मिली थी, इसलिए इसका लाभ देने से पहले सुपरवाइजर और सीडीपीओ हर पहलू की प्रारंभिक जांच कर आवेदन इकठा करे. बैठक के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिला एवं धात्री महिलाओं के बीच सूखा राशन के वितरण की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचना, मनरेगा से आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण की स्थिति, तेजस्विनी परियोजना, आंगनबाड़ी केंद्रों में पदस्थापित सेविका, सहायिका व पोषण सखी की स्थिति इत्यादि की समीक्षा की गई. बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ विकास कुमार राणा, बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, चाइल्ड प्रोटेक्शन पदाधिकारी अनामिका सिंह, सभी सीडीपीओ, सभी सुपरवाइजर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
रिपोर्ट : सत्य भूषण ,धनबाद
Recent Comments