पलामू (PALAMU) - पलामू में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सड़क किनारे कोविड वैक्सीन के डिब्बे में एक अज्ञात नवजात शिशु का शव बरामद हुआ. मामला नीलांबर पीतांबरपुर थाना क्षेत्र का है.  शव मिलने के बाद इलाके में जंगल में आग की तरह यह खबर फैल गई. लोग तरह तरह की बात बना रहे थे. ग्रामीणों ने लेस्लीगंज थाना पुलिस को इस बाबत सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की छानबीन की. पता चला कि गांव की ही एक महिला ने स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को जन्म दिया था. जन्म के बाद बच्चा मृत पाया गया था. परिजनों ने उसे दफनाने के बजाय डब्बा में डालकर सड़क किनारे फेंक दिया था. बाद में मृतक बच्चे का शव परिजनों को सौंप कर हिदायत दी गई कि उसे पंचतत्व में विलीन किया जाए.