सरायकेला(SARAYKELA): झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला जिले के बड़बिल स्थित आदिवासी कला केंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में करीब 4 करोड़ की 28 योजनाओं का भूमि पूजन किया. इस कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन का गाजे बाजे तथा पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया गया. मंत्री चंपई सोरेन ने कोल गुरु लाको बोदरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी योजनाओं का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया.
इस दौरान अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने हेमंत सरकार की चल रही जन हितेषी योजनाओं के बारे में लोगों के समक्ष खाका पेश किया. उन्होंने कहा कि इस सरकार का काफी समय कोरोना के कारण बर्बाद हुआ, लेकिन कोरोना की गति थमने के बाद अब काफी तेजी से विकास हो रहा है. हर क्षेत्र में चतुर्दिक विकास को लेकर सरकार प्रयासरत है. चाहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की बात हो या फिर गरीबों को पेट्रोल में सब्सिडी देने की बात हो या फिर विभिन्न प्रकार की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की बात हो, हर क्षेत्र में हेमंत सोरेन सरकार दिन-रात कार्य कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विकास की कई नई योजनाएं लागू कर लोगों को राहत देने का काम किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 20 सूत्री सदस्य सोनाराम बोदरा, मंत्री चंपई सोरेन के पुत्र सीमल सोरेन, सांसद प्रतिनिधि राज बागची, विधायक प्रतिनिधि सुधीर महतो समेत कई गणमान्य उपस्थित थे.
Recent Comments