टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : चारा घोटाला मामले में छह आरोपियों को ढ़ूढ़ने में सीबीआई नाकाम रही. बता दें कि डोरंडा कोषागार मामले में फैसला आने में करीब 25 साल लग गए. पर कोर्ट ने जिन्हें फरार घोषित किया, समय गुजर जाने के बाद भी सीबीआई को उनका सुराग नहीं मिल सका. 

ये हैं फरार

कोर्ट ने जिन्हें फरार घोषित किया है, उनके नाम हैं- फूल सिंह, संजय कुमार सिन्हा, अजीत कुमार वर्मा, चिंता वर्मा, राजेश शर्मा और राकेश कुमार. सभी आपूर्तिकर्ता हैं. गौरतलब है कि देश के इस बहुचर्चित घोटाला पर मंगलवार को सुनवाई हुई थी.  139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में लालू यादव समेत 75 दोषी करार दिए गए थे. करीब दस महीने बाद फिर से इस मामले में उन्हें जेल हुई है. 

ये पहुंचे एंबुलेंस से

जो अभियुक्त मंगलवार को आदेश के बावजूद उपस्थित नहीं हुए थे, उन्हें शाम तक हर हाल में आने को कहा गया था. बावजूद इसके शाम तक दो अभियुक्त कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे. इसके बाद कोर्ट ने दोनों अभियुक्त आपूर्तिकर्ता सुरेश कुमार दुबे और बालकृष्ण शर्मा के खिलाफ वारंट जारी किया है. बता दें कि पेशी के लिए तीन अभियुक्त एंबुलेंस से पहुंचे. डॉ केएम प्रसाद, डॉ यशवंत सहाय और गौरी शंकर प्रसाद एंबुलेंस से अदालत पहुंचे.