लोहरदगा (LOHARDAGA) - सदर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव में पांच किलोग्राम से अधिक का बड़ा एक पक्षी मिला है. गांव वालों ने पक्षी को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया है. पक्षी मिलने की खबर गांव और आसपास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई. इसकी बाद कौतूहलवश ग्रामीण और बच्चे पक्षी को देखने पहुंचने लगे. हालांकि पक्षी को किसी तरह का नुक़सान नहीं पहुंचाया गया.

रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा