धनबाद (DHANBAD) - गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ के बैजना कैंप इंचार्ज एस के यादव ने बुधवार की सुबह खुशरी ओसीपी के समीप छापेमारी की. इस छापेमारी में लगभग 3 टन अवैध कोयला, पांच साइकिल और दो स्कूटर जब्त किया गया. वहीं छापेमारी होते ही कोयला चोर भाग खड़े हुए. सीआईएसएफ ने जब्त स्कूटर और साइकिल को निरसा थाना के हवाले कर दिया. वहीं कोयले को ईसीएल के सेंट्रल पुल रेलवे साइडिंग में जमा करवा दिया है.
CISF को मिली थी गुप्त सूचना
जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि खुशरी ओसीपी के समीप अवैध उत्खनन स्थल बनाकर कोयले का उत्खनन किया जा रहा है. उसके बाद कोयले को साइकिल और स्कूटर के माध्यम से क्षेत्र में संचालित विभिन्न भठ्ठों और नदी घाटों में भेज दिया जाता है. इसी सूचना के आधार पर सीआईएसएफ ने छापा मारा तो देखा कि साइकिल और स्कूटर पर बोरियों में भरकर कोयला लादा जा रहा है. छापेमारी होते ही कोयला चोर साइकिल और स्कूटर को छोड़कर भागने में सफल रहे.
रिपोर्ट : विनोद सिंह, धनबाद (निरसा)
Recent Comments