धनबाद (DHANBAD) : गोविंदपुर पुलिस द्वारा इंजीनियर की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले से आक्रोशित लोग गोविंदपुर पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करने आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक आवास पहुंचे. लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर गोविंदपुर पुलिस के ऊपर कार्रवाई की मांग की. बता दें कि बिना जांच पड़ताल के ही गोविंदपुर पुलिस ने एक इंजीनियर की पिटाई कर दी थी.

पुलिस ने गालियां देने के बाद की पिटाई

इसके बारे में मो. हाजी मोफीजुद्दीन अंसारी ने बताया कि उनका बेटा अपने घर की ढलाई कर अपनी गाड़ी से खाना खाने ईस्ट इंडिया मोड़ मंडल होटल जा रहा था. तभी सिविल ड्रेस में एक बोलेरो गाड़ी में सवार चार-पांच लोग मेरे बेटे की गाड़ी को ओवरटेक कर रोक दिया. तीन-चार लोग सिविल ड्रेस में पूछने लगे  कि इतनी रात में कहां से आ रहे हो. उनका बेटा अभी कुछ कहता कि इसके पहले ही गंदी-गंदी गालियों का प्रयोग करते हुए उसे गाड़ी से खींच कर उतार लिया गया. उनके बेटे ने कहा कि आप लोग कौन हैं? मेरे साथ इस तरह अभद्र व्यवहार क्यों कर रहे हैं? तो उन लोगों ने जातिसूचक शब्द कहकर कहा कि इतनी रात में कौन होटल खुला है.

गोविंदपुर थाना का इंस्पेक्टर भी शामिल

मो. हाजी मोफीजुद्दीन अंसारी ने बताया कि उनका बेटा बीटेक इंजीनियर है. उसके साथ उनके साले का बेटा भी था. उन लोगों ने बिना कहे सुने अचानक उनके बेटे को पीटते हुए बेटे को रोड पर पटक दिया और बेहोशी की हालत में थाना ले आये. ठाणे में उन लोगों ने उसे खूब पीटा. इस मामले में गोविंदपुर थाना के सब इंस्पेक्टर नंदू पाल, विक्रम सिंह तथा चार -पांच अन्य पदाधिकारी शामिल हैं. इसी मामले को लेकर आज दुमदुमि पंचायत मुखिया पति जमरुद्दीन अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष झामुमो अख्तर हुसैन अंसारी, जिला परिषद् सदस्य मन्नान भाई, मोईन अंसारी, जिला कांग्रेस महासचिव, मुखिया संघ के अध्यक्ष मोविन अंसारी आदि लोग न्याय मांगने एसएसपी के पास पहुंचे थे.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड(धनबाद)