देवघर(DEOGHAR): स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शामिल होने के लिए देवघर नगर निगम अभी से तैयारी में जुट गया है. इसके लिए नगर निगम द्वारा शहर के सभी स्वयंसेवी संस्थाओं का एक सम्मेलन शिल्पग्राम में आयोजित किया गया. सम्मेलन के जरिए नगर निगम द्वारा सभी सामाजिक संस्थाओं सहित आम शहरी से इसमें एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए देवघर को एक स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया गया. मौके पर देवघर के नगर आयुक्त शैलेन्द्र लाल में कहा कि आज के कार्यक्रम को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित किया गया है. लोगों से अपने आस-पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया गया है.
झारखंड में प्रोसेसिंग प्लांट के जरिए कचरा प्रबंधन करने वाला देवघर एकलौता नगर निगम
नगर आयुक्त ने कहा कि पूरे झारखंड में देवघर ही एक मात्र नगर निगम है, जहां प्रोसेसिंग प्लांट के जरिए कचरा प्रबंधन को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है. नगर आयुक्त ने कहा कि देवघर नगर निगम न सिर्फ कचरे का उठाव करता है, बल्कि कचरे का प्रोसेसिंग कर उसे रिसाईकिल भी किया जाता है. नगर आयुक्त ने कहा कि अगर लोगों का इस बार पूरा सहयोग मिला तो स्वच्छता सर्वेक्षण में हम इंदौर को टक्कर दे सकते हैं. गौरतलब है कि पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने सभी को पछाड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments