धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में व्यवसायी कारोबार करे कि रंगदारों के डर से घर में बैठे रहे. कभी अमन सिंह तो कभी वासेपुर के प्रिंस खान के डर से कारोबारी संकट में फंस गए हैं. ताजा मामला है कि कतरास के रहनेवाले मोबाइल कारोबारी जय राजगढ़िया से अमन सिंह गैंग ने 50 लाख की रंगदारी की मांग की है. 10 से 12 बार व्हाट्सएप कॉल कारोबारी को किया गया है. अमन सिंह गैंग मैसेज भी किया है.
मोबाइल कारोबारी जय राजगढ़िया का कहना है कि लगातार अमन सिंह गैंग के द्वारा व्हाट्सएप कॉल किया गया है. हर बार वह 50 लाख रुपए की रंगदारी देने की बात कह रहा है. रंगदारी नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जय राजगढ़िया ने बताया कि कॉल आने के बाद परिवार के लोगों में दहशत है. एसएसपी को मामले की शिकायत की गई है. पुलिस से सुरक्षा की गुहार कारोबारी ने लगाई है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
Recent Comments