पलामू -  एसपी चंदन कुमार सिन्हा पंहुचे नक्सल  प्रभावित गांव हीट चक में, ग्रामीणों की सुनी समस्या. ग्रामीणों ने जमीन कब्जा को लेकर एसपी के समक्ष रखी समस्या. एसपी ने समस्या के समाधान को लेकर ग्रामीणों को दिया आश्वासन , आवेदन के साथ बुलाया.

पलामू - पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर ओबीसी मोर्चा के अजित मेहता , शैलू चन्द्रवंशी समेत अन्य सदस्यों ने किया प्रेस वार्ता , कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी का आरक्षण भी होना चाहिए, अन्य राज्यों में है ,लेकिन झारखंड राज्य में नहीं है.  इसे लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र के विधायकों से अपील किया है कि विधानसभा में इस मामले को उठाए और ओबीसी आरक्षण दिलवाने का काम करें, यदि ऐसा नहीं होता है और आरक्षण नहीं मिलता है तो हम पंचायत चुनाव का भी बहिष्कार कर सकते हैं और इसके लिए आंदोलन भी करने के लिए बाध्य होंगे.

मेदिनीनगर: दो नंबर टाउन रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे निर्माण कार्य प्रारंभ होने से आम लोगों को आने-जाने का रास्ता फिलहाल बंद कर दिया गया है. सड़क बंद होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है.  

सतबरवा :  प्रखंड के वोहीता गावँ में पिरामल स्वास्थ्य संस्था के द्वारा कैम्प कर ग्रामीणों के बीच कोविड-19 एवं टीबी रोग के लक्षण एवं उपचार के बारे में ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, मौके पर उपस्थित पिरामल स्वास्थ्य क्षेत्रीय समन्वयक मोना प्रेरणा सुरीन एवं जिला समन्वयक अनिल कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों को कोविड-19 एवं टीवी से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.

हुसैनाबाद: देवरी कला गांव के सोन नदी घाट पर बुधवार की सुबह जमकर लाठियां चली. जिससे तीन नाव चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए.  वहीं उपद्रवियों ने नाव और घाट पर लगे बेरिकेटिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया. घायलों में मंटू कुमार, मुकेश कुमार, धीरेंद्र चौधरी का नाम शामिल हैं. उक्त तीनों घायलों को घाट संचालक राजू कुमार सिंह द्वारा हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकिसकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मंटू कुमार की स्थिति को गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर राय मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया.

हैदरनगर : शहर के टोला गंज पर, धनुडीह, बभंडी, कोसीआरा सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई.  जिसमें युवा अनुयायियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर उत्साह का प्रदर्शन किया.  

हैदरनगर: पं. दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल अंर्तगत सीआईसी रेलखंड पर बरकाकाना -वाराणासी, रांची -वाराणासी ट्रेन के नियमित परिचालन शुरु नहीं किये जाने से नाराज़ कांग्रेस पार्टी के हैदरनगर प्रखंड अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडेय ने हैदरनगर रेलवे स्टेशन मास्टर को मांग पर सौपा है. उन्होंने लिखा है कि 23 फरवरी तक मांगें पूरी नही हुई, तो 24 फरवरी को हैदरनगर रेलवे स्टेशन परिसर में ग्रामीणों के साथ अनिश्चित कालीन आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे.

हैदरनगर : पश्चिमी पंचायत के भाई बिगहा में उत्तर कोयल नहर जाने वाले रास्ते मे 11 हजार बोल्ट विधुत प्रवाहित तार काफी दिनों से झूल रहा है. विभागीय अभियंताओं व कर्मचारियों को जानकारी देने के बावजूद विभाग ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की.  झूलता हुआ तार बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहा है.

हरिहरगंज प्रखंड के लंगुराही में झखरीतरी माध्यम सिंचाई योजना तथा तूरी में जमुनदाहा बांध जीर्णोद्धार योजना का विधायक कमलेश सिंह ने ऑनलाइन शिलान्यास किया. संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का कोई भी गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं होगा, विकास की पहली पंक्ति में क्षेत्र को लाना हमारी प्राथमिकता है.  

हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव के लिए आयी महिला से उच्चका मोबाइल छिन कर हुआ फरार, प्रसव के बाद परिजनों से महिला बात कर रही थी, उसी क्रम में उच्चका ने छिनतई की घटना को दिया था अंजाम, पूर्व में भी एक स्वास्थ्य कर्मी के चेम्बर से हुई थी मोबाइल गायब ,अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से चोर-उच्चका खुलेआम दे रहे है घटना को अंजाम.