गिरिडीह ( GIRIDIH) - बगोदर थाना की पुलिस ने अवैध रूप से चला रहे लॉटरी कारोबार में लिप्त एक धंधेबाज को भारी मात्रा में अवैध लॉटरी पेपर के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया है कि सूचना मिल रही थी की बगोदर बस स्टैंड में अवैध रूप से लॉटरी का धंधा चल रहा है. सुचना सम्पुष्टि के पश्चात बगोदर पुलिस ने कारवाई करते हुए बगोदर बस स्टैंड एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर तथा उसकी तलाशी ली गई जहां पुलिस ने 15 बंडल लौटरी सहित तीन हजार एक सौ दस रुपये नगदी रुपये बरामद किया तथा उसके निशानदेही पर  सरिया रोड स्थित एक भाडे के एक मकान से डीयर मार्का का पन्द्रह हजार लॉटरी सहित एक नोटबुक बरामद किया. पुलिस ने लॉटरी धंधेबाज विजय कुमार साव पिता स्व0 राजेन्द्र प्रसाद साव ग्राम जरमुने  थाना बगोदर जिला गिरिडीह सहित अनिल  सोनी ,भोला खान ,संतोष , गुड्डु , राजेश , अमर, अजय, अप्पु सोनी एंव अन्य के विरूध्द कारवाई हेतु सम्बंधित धाराओ के साथ मामला दर्ज कर लिया गया है.

रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह