टीएनपी डेस्क: शादी के फेरों के बीच सात जन्मों तक साथ जीने मरने की कसमें खाने वाली 20 साल की हेमा महज पांच माह में उन सारे कसमें वादों को पूरा कर गई जो शादी के समय ली थी. 

आपको बताते चलें कि पांच माह पहले पवन के साथ प्रेम विवाह करनेवाली हेमा को न तो पति का साथ मिला और न ही सास-ससुर का दुलार और ससुराल का अपनापन. यह पूरा मामला चतरा जिले के टंडवा थाना के राहम गांव का है. पति पवन भुइयां की मौत के वियोग में 24 घंटे के अंदर उसकी पत्नी हेमा कुमारी ने भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
जानकारी के अनुसार, पवन भुइयां की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी अभी पुलिस सुलझा भी नहीं पायी थी कि 14 अप्रैल की रात उसकी पत्नी हेमा ने हजारीबाग जिले के दारू में फांसी लगाकर जान दे दी. पवन भुइयां की मौत 12 अप्रैल की देर रात रहस्यमय तरीके से हो गयी थी. पति पवन की मौत के बाद उसकी पत्नी हेमा अपनी बहन के यहां हजारीबाग के दारू चली गयी. यहीं पर उसने 14 अप्रैल की रात फांसी लगा ली.

इधर, टंडवा इंस्पेक्टर उमेश राम ने बताया कि महिला हेमा ने आत्महत्या की है. पति की मौत के बाद हेमा ने सास, ससुर पर हत्या का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर मंगलवार की सुबह पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए जांच चल रही है।