पलामू- रेलवे की एक मात्र मान्यता प्राप्त रेल संग़ठन ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी युनियन ने सहायक मंडल अभियंता जपला के कार्यालय पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. जिसमे रेल नेताओं ने भारत सरकार के द्वारा फोन टैपिंग मामले की निंदा की और धिक्कार दिवस मनाया. साथ ही केन्द्र सरकार को श्रमिक विरोधी बताया . इस दौरान रेलकर्मियों को सम्बोधित करते हुए ईसीआरकेयू के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र पासवान ने बताया की केन्द्र सरकार के द्वारा रेल नेताओं का फोन टैपिंग कराना व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है. उन्होंने कहा की आँल इंडिया रेलवे मेन्स फैडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा के फोन को इजराइली पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए जासूसी कराई जा रहीं हैं. जो प्राईवेसी और लोकतंत्र पर सीधे तौर पर हमला है.इस दौरान कर्मचारी युनियन ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोलै और नारेबाजी की. बता दे की ईसीआरकेयू धिक्कार दिवस के जरिए सरकार की दोषपूर्ण और मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करती हैं.