सड़क दुर्घटना में महिला की मौत,एक की स्थिति गंभीर

बोकारो - बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमिया-ललपनिया मुख्य सड़क पर दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई. वहीँ इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार चटनियां बागी निवासी अपने परिवार के साथ ललपनिया की ओर से अपने घर साड़म लौट रहे थे. इसी दौरान मुख्य सड़क पर एक मोटरसाइकिल सवार अचानक सड़क पर आ गया, जिसके कारण दोनों मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया और दुर्घटना हो गयी. मौके पर पहुंचे तुलबुल के समाजसेवी अनिल प्रजापति ने तुरंत गोमिया थाना और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को गोमिया अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद फातिमा खातून को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल फहीमुद्दीन अंसारी की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया है.वहीँ पुलिस ने घटना की विस्तृत जानकारी लेकर महिला के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया.
संजय कुमार, गोमिया/बोकारो