पलामू। हरिहरगंज थाना क्षेत्र के तूरी गांव के लंगुराही टोला में सोमवार सुबह ट्रांसफार्मर के अर्थ करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। बता दे की युवक जानवर चराने निकला था, तभी प्रवाहित तार के चपेट में आने बेहोश हो गया। जिसके बाद गांव वालों द्वारा बिजली प्रवाहित तार से युवक को हटाया गया और हरिहरगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदनीनगर अस्पताल भेजा। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई हैं।