चाईबासा| पलायन रोकने और मजदूरों को गांव में काम देने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे मनरेगा योजना में मशीन उपयोग होने का मामला प्रकाश में आया है. मनरेगा योजना में जहाँ मशीन का उपयोग वर्जित है. वहीं, इस योजना में जेसीबी का उपयोग किया गया. सोनुवा प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत बन रहे मिट्टी मुरुम कच्ची सड़क निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी मशीन से कार्य किया जा रहा था. जिसकी शिकायत मनरेगा मजदूरों ने किया वहीँ इस मामले में मजदूरों के मुताबिक योजना के मास्टर रोल में नाम होने के बावजूद उन्हें काम नहीं कराया जा रहा है, जबकि सड़क निर्माण को लेकर जेसीबी मशीन की उपयोग किये जाने के बाद मनरेगा मजदूरों ने इसका विरोध किया है. वहीँ इस संबंध में सोनुवा के सीओ सह बीडीओ सागरी बराल ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है मनरेगा योजना में मशीन का उपयोग वर्जित है, और मामले की जांच की जाएगी. जांच में दोषी पाये जाने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई करने के साथ उन पर मामला भी दर्ज किया जाएगा. बीडीओ कार्य कर रहे जेसीबी मशीन को भी जब्त करने के साथ कार्रवाई करने की बात कही.