रांची|रांची जिला बार एसोसिएशन के वकील मनोज झा की गोली मार कर हत्या कर दी गई है,घटना तमाड थाना के रडगांव में हुई है, सोमवार की देर शाम जब वकील कार में बैठे थे, उसी समय बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वकील की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर बुंडू एसडीपीओ भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जमीन विवाद में वकील की हत्या की गई है. अधिवक्ता मनोज झा रांची चर्च रोड निवासी थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद रांची के वकीलों में नाराजगी जताते हुए जल्द अपराधियों को गिरप्तार करने की मांग की है.
रांची के वकील की तमाड में गोली मार कर हत्या,जमीन विवाद में हत्या का संदेह

Recent Comments