बोकारो| बोकारो के चास थाना अंतर्गत महिला ने दोनों हाथो का नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसके बाद अचेत अवस्था में महिला को स्थानियों ने अस्पताल में भर्ती कराया. वहीँ इस घटना की सुचना चास पुलिस को दी गयी. जिसके बाद महिला से घटना की जानकारी हासिल करने की कोशिश की गयी लेकिन महिला बोलने में असमर्थ रही.हालांकि पुलिस को जाँच में पता चला की महिला घेरलु विवाद के कारण आत्महत्या करने की कोशिश की थी. फिलहाल पुलिस महिला के परिवार वालो से घटना के सबंध में पूछताछ करने की कोशिश में जूटी है.