आसनसोल|आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह स्टेशन पर जसीडीह आरपीएफ ने स्टेशन परिसर मे भटक रहे एक नाबालिग लड़के और लड़की को बरामद किया गया है.जानकारी के अनुसार युवक थाना मसरख छपरा, का रहने वाला है जो भूल वश से दूसरे ट्रेन मे सवार होकर जसीडीह आ गया था.वहीं युवती किसी दुसरे लडके के साथ घर से भागी कर आयी थी जो कि साहेबगंज की रहने वाली बतायी जा रही है फिलहाल आरपीएफ ने पूछताछ कर देवघर चाइल्ड लाइन से संपर्क कर सुपुर्द कर दिया है.
स्टेशन परिसर से एक नाबालिग लड़के और लड़की को किया गया बरामद ..

Recent Comments