बेरमो |बेरमो सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक के कार्यलय में कोयला मजदूर यूनियन की और से जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में जनता मजदूर संघ के ओमप्रकाश सिंह ने कहा की प्रबंधन को भर्ष्ट नीतियों को सुधार कर मजदूर में हित मे कार्य करनी चाहिए. साथ ही मजदूरों के आवास में सारे सुविधा जैसे सड़क, पानी, बिजली की समुचित व्यवस्था की जाने की भी बात कही, और कहा की अगर ऐसा नहीं होता है तो पुरे एरिया में मजदूरों के साथ चक्का जाम कर दिया जायेगा जिसकी जवाबदेही सीसीएल प्रबंधन की होंगी.

प्रकाश कुमार
बेरमो