गुमला| गुमला पुलिस द्वारा इन दिनों नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने को लेकर पूरी कोशिश की जा रही है.जिसमे एसपी के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने माओवादी नक्सली लाज़िम अंसारी और रन्तु उरांव के घर जाकर उसके परिवारवालों से उन दोनों को आत्मसमर्पण करवाने दी जिससे उनके आगे का भविष्य बेहतर हो सके, जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी के बातों को लोगो ने काफी गंभीरता से लिया.