दुमका| दुमका के मुफस्सिल थाना के चौकीदार शब्बीर अंसारी के हत्याकांड मामले में शामिल एक फरार आरोपी के घर पुलिस ने कुर्की की है. कोर्ट से आदेश निर्गत होते ही पुलिस ने दोमुहानी गांव में हत्या में शामिल आरोपी के घर को जब्त कर लिया है, बता दे की 23 जून की रात शब्बीर अंसारी की चाकू मारकर हत्या की गयी थी. जिसके बाद दोमुहानी गांव के समीप 24 जून की सुबह पुलिस ने शव को बरामद किया था. वहीँ अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने चार आरोपी गिरफ्तार किया जिसमे एक आरोपी ने कोर्ट में. आत्मसमर्पण कर लिया था फिलहाल उस हत्या के छठाआरोपी रिजवान अंसारी अभी भी है फरार. जिसमे पुलिस की छानबिन अब भी जारी है.