गुमला: गुमला के कई गांव में एक बार फिर दिखा गजराज का आतंक गुमला के कामडारा प्रखंड के उत्तरी इलाके के रायकेरा कोटबो,अरहरा,रायबा समेत कई गांवों में जंगली हाथियों के झुंड पहुंचने से इलाके में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में दिखे। जंगली हाथियों के झूंड ने गांव के कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय कामडारा थाना और बसिया वन प्रमंडल के वनकर्मियों को दिया गया।जिसके बाद वनकर्मियों की टीम गांव सेमरटोली पहुंची।बहरहाल हाथियों के भय और दहशत का खौफ ग्रामीणों में देखने को मिल रहा है.
फिर दिखा गजराज का आतंक ,कई घरों को किया क्षतिग्रस्त

Recent Comments