अगस्त महीने में बैंकों में 15 दिन छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में आप पहले से ही इसकी तैयारी कर लें ताकि किसी आपातकाल स्थिति में आपको परेशान न होना पड़े। इसमें शनिवार और रविवार की सात छुट्टियां हैं. इसके साथ ही रिजर्व बैंक की तरफ से 8 छुट्टियां तय की गई हैं.बता दे की आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अगस्त महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए आठ अवकाश निर्धारित किए गए हैं। इसमें से 7 दिन तो साप्‍ताहिक छुट्टियां हैं। जिसमें 5 रविवार और 2 शनिवार शामिल है। इसके अलावा अन्‍य 8 आरबीआई द्वारा लिस्‍टेड छुट्टी है। इन 8 में कुछ राज्‍यों की, त्‍योहार या अन्‍य तरह की छुट्टियां शामिल हैं। हालांकि देश भर के सभी बैंक 15 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि RBI की ओर से जो छुट्टियों को लिस्ट दी गई है, उसमें कुछ क्षेत्रीय छुट्टिया हैं. यानी उस दिन सिर्फ कुछ राज्यों में ही बैंक्स बंद रहेंगे, जबकि बाकी जगह खुले रहेंगे.

आइए जानते हैं कि अगस्त में कब-कब बैंक बंद रहेंगे।
 8 अगस्त- रविवार
13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद
14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार
15 अगस्त- रविवार
16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद
20 अगस्त- मुहर्रम,फर्स्ट ओणम,बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
22 अगस्त- रविवार
23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
28 अगस्त- महीने का चौथा शनिवार
29 अगस्त- रविवार
30 अगस्त- जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती- अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद
31 अगस्त- श्री कृष्ण अष्टमी- हैदराबाद में बैंक बंद।

आपको अगस्त में बैंकिंग और लेनदेन से जुड़े काम हैं तो उसे छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखकर पहले निपटा सकते हैं. कोरोना वायरस के समय में सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना बेहद जरूरी है। इसलिए ग्राहकों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नेट बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटाने की सलाह दी है।