रांची (RANCHI): रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर मंगलवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रणय सिन्हा (50) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं. यह हादसा मांडू स्थित प्रदीप होटल के समीप रात करीब 11 बजे हुआ.

जानकारी के मुताबिक, अधिवक्ता प्रणय सिन्हा अपने परिवार के साथ बिहार के नवादा से छठ पूजा मनाकर रांची लौट रहे थे. इस दौरान उनकी कार (बीआर 01 एफजी 3438) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना मांडू थाना पुलिस को दी.

पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजी. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी पत्नी और बेटी को गंभीर स्थिति में रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर किया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद प्रणय सिन्हा को मृत घोषित कर दिया.

इस दर्दनाक घटना से रांची के अधिवक्ता समुदाय और उनके परिचितों में शोक की लहर है. साथी अधिवक्ताओं ने प्रणय सिन्हा को न्यायप्रिय, मिलनसार और कर्मठ वकील बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.