टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बॉस या कर्मचारी के बीच का रिश्ता कैसा होगा ये एक बॉस डिसाइड करता है.इनके बिच का रिश्ता भी बॉस पर ही निर्भर करता है. क्योंकि वह अगर दूसरे के दुख को समझने वाला होगा तो उसका रिश्ता उनके कर्मचारियों से बेहतर होगा. वह हर दुख दर्द के को भली भांति समझेगा है और उसके हिसाब से ही उनके साथ व्यवहार भी करता है.आज हम इस बारे में बात इस लिए कर रहे है क्योंकि सोशल मीडिया पर एक खबर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमे एक कर्मचारी का ब्रेकअप हो गया है.जब उसने अपने बॉस से 12 दिन की छुट्टी मांगी तो बॉस ने ऐसा मजेदार जवाब दिया कि कर्मचारी के साथ-साथ जिसने भी खबर पढ़ी उसका दिल खुश हो गया.

ब्रेकअप पर छुट्टी वाह भाई वाह

अब तक आप लोगों ने शादी, त्यौहार के लिए छुट्टी लेने और कहीं बाहर घूमने जाने या बिमारी के लिए ऑफिस से छुट्टी लेने की बात सुनी होगी.लेकिन आज हम एक ऐसे कर्मचारी के बारे में बताने वाले है जिसने अपना ब्रेकअप होने पर 12 दिन की छुट्टी अपने बॉस से मांगी और बॉस ने भी इतना मजेदार जवाब दिया कि ये खबर वायरल हो गई.चलिए जान लेते पूरा माजरा है क्या.

पढ़े आख़िर पूरा मामला है क्या

दरअसल एक Gen Z स्टाफ ने अपने मैनेजर को सीधे-सीधे बता दिया कि उसका ब्रेकअप हुआ है, और उसे 12 दिन की छुट्टी चाहिए. इस पर बॉस ने ऐसा जवाब दिया कि पढ़कर हर कोई उनका दीवाना हो गया है.मामला ‘नॉट डेटिंग’ कंपनी का है जहा एक कर्मचारी ने अपने CEO और को-फाउंडर जसवीर सिंह को एक ऐसा ई-मेल भेजा, जिसमे उन्होंने अब तक का ‘सबसे ईमानदार लीव एप्लिकेशन बताया है.

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है खबर

कर्मचारी द्वारा दिए गए आवेदन को बॉस ने सोशल में हैंडल ट्विटर पर पोस्ट कर दिया और कैप्शन में लिखा Gen Z कुछ नहीं छिपाती.अब तक का सबसे इमानदार छुट्टी का आवेदान.अब आपके मन में सवाल उठता होगा कि आखिर बॉस ने नौकरी को छुट्टी दी कि नहीं दी तो आपको बता दे कि आज की युवापीढ़ी मेंटल हेल्थ और इमोशनल बैलेंस को उतनी ही अहमियत देती है, जितना वह अपने काम को देती है. जसवीर ने एक कमेंट के जवाब में बताया कि उन्होंने बिना कुछ सोचे-विचारे तुरंत उसकी लीव मंजूर कर दी.जिसके बुरे लोग इनके मुरीद हो गए.

लोग कर रहे है काफी मजेदार कमेंट

वही इस पोस्ट पर अब यूजर्स का काफी मजेदार कमेंट भी आ रहा है.एक यूजर ने लिखा कि अगर एक बॉस अपने कर्मचारियों के दिल की बात को समझ जाए तो फिर इसे अच्छा बॉस कोई हो ही नहीं सकता वही असली लीडर है.वही कुछ लोगों ने अपना अपना दुखड़ा सुनाते हुए लिखा कि हम तो बीमार पड़ने पर भी लीव नहीं मिलता है इनका ब्रेकअप पर लीव मिल रहा है.सबसे मजे की बात यह है कि कमेंट पर बॉस ने खुद रिप्लाई भी किया है और हंसने वाली इमोजी भेजी है.