टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भाई-बहन का रिश्ता काफी प्यार भरा होता है जिसमे कभी नोंकझोंक कभी शरारत तो कभी अथाह प्रेम देखने को मिलता है. दुनिया में अकेला एक ऐसा पवित्र बंधन भाई बहन का रिश्ता होता है जो मरते दम तक साथ रहता है.एक भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए अपनी जान तक दे देता है लेकिन कलयुग के इस दौर में भाई बहन का रिश्ता भी कलंकित हो रहा है.ताजा मामला गाजियाबाद से सामने आया है जहां एक दरिंदे भाई ने अपनी बहन को ही हवस का शिकार बनाया है.

पढ़ें कहां का है चौंकने वाला मामला

मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है.जहां छत पर सो रही 17 साल की बहन को एक भाई ने पहले तो अपनी हवस का शिकार बनाया और उसको छत से फेंक दिया.जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है.और आगे की जांच कर रही है.

मामले में पीड़िता ने किया दिल दहला देने वाला खुलासा

वही पीड़िता ने मामले पर दिल दहला देने वाला खुलासा किया है. उसने बताया कि वह छत पर सो रही थी तभी उसकी बुआ का लड़का आया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा.जब इंकार कर रही थी तो उसके साथ काफी ज्यादा मारपिट की गई और उसके साथ दुष्कर्म किया गया.वारदात को अंजाम देने के बाद अरोपी ने उसे छत से फेंक दिया.परिजनों ने कहा कि उनकी 17 वर्षीय बेटी इंटर की छात्रा है. बीते 20 अक्टूबर की रात को बेटी छत पर सो रही थी. तभी अचानक वह नीचे गिर गई. उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर छात्रा को मेरठ के लिए रेफर कर दिया.

पिछले 8 साल से कर रहा था शोषन

सबसे हैरानी करने वाली बात यह है कि अरोपी उस लड़की के साथ पिछले 8 साल से दुष्कर्म कर रहा था और उसका शोषण कर रहा था.परिजनों ने बताया कि लड़की जब 9 साल की थी तब उसके साथ पहली बार उस दरिंदे ने दुष्कर्म किया था और उसके बाद जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो वह परिजनों के साथ काफी ज्यादा मारपीट करता था और तब से लेकर आज तक वह लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है.