चास बैक ऑफ इंडिया से रुपया निकाल कर चास मुफस्सिल थाना के सामने राशन दुकान में सामान ले रहे बीएसएल कर्मी के बाइक की डिक्की से एक लाख दस हजार रुपया गायब  करने का मामला सामने आया है। रुपया गायब करने की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
चास मुफस्सिल थाना प्रभारी मामले की जांच जुट गए हैं। जानकारी के मुताबिक कुम्हरी गांव के रहने वाले बीएसएल कर्मी सागर दत्ता बैंक ऑफ इंडिया चास ब्रांच से एक लाख बीस हजार रुपया निकाल कर रास्ते मे पेट्रोल लेते हुए चास मुफस्सिल थाना के सामने राशन की खरीदारी कर रहा था।इसी दौरान एक व्यक्ति ने गाड़ी का डिक्की खोल कर रुपयों से भरा बैग निकाल कर फरार हो गया।