वैसे तो सावन का महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए  खास होता है, वहीं सोमवार का विशेष महत्व होता है. इस साल के सावन का तीसरा सोमवार व्रत आज  है, पौराणिक कथाओं के अनुसार, जो लोग सोमवार को धार्मिक रूप से भगवान शिव की पूजा करते हैं, उन्हें सुख और समृद्ध जीवन मिलती है

तीसरी सोमवारी को अर्धनारीश्वर की होती है पूजा

सावन की तीसरी सोमवारी को अर्धनारीश्वर शिव की पूजा की जाती है भगवान शिव को कई अलग-अलग रूपों में पूजा जाता है.उन्हीं रूपों में से एक है उनका अर्धनारीश्वर रूप. भगवान शंकर के अर्धनारीश्वर अवतार में शिव का आधा शरीर स्त्री और आधा शरीर पुरुष का है

पवित्र महीने में श्रद्धालु निष्ठा के साथ करते है अराधना

शास्त्रों के अनुसार मां पार्वती ने भगवान शिव से विवाह करने के  लिए उपवास रखा था. इसलिए माना जाता है कि अगर अविवाहित महिलाएं सावन के सोमवार का व्रत रखती है तो उन्हें  मनचाहा वर की प्राप्ति होती है. इस पवित्र महीने में श्रद्धालु पूरी निष्ठा के साथ भगवान शिव की आराधना करते हैं क्योंकि यह महीना भगवान भोलेनाथ का बेहद  ही प्रिय महीना माना जाता है. ऐसे में सावन का हर सोमवार श्रद्धालुओं के लिए काफी खास और महत्वपूर्ण होता है.ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा और व्रत करता है उसे भगवान शिव का आर्शीवाद हासिल होता है.

 

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से खुश होते हैं शिव

 कहा जाता है कि भगवान भोलेनाथ को जितना सावन का महीना पसंद है उतना ही उन्हें बेलपत्र भी प्रिय है .सोमवारी के मौके पर शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाने से ही भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं.  भांग, धतूरा, जल, कच्चा दूध, दही, शहद , गंगाजल, सफेद वस्त्र, कमल गट्टा, पान, सुपारी, हार, सिंगार, अर्पित किया जाता  है.