चाईबासा(CHAIBASA)-के गुवा के शिवालयों में तीसरे सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए जलाभिषेक किया. इस दौरान गुवा बाजार कुसुम घाट के शिवालय में गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने श्रद्धालुओं से मास्क लगाकर जलाभिषेक करने की अपील की. इसके साथ ही सभी श्रद्धालुओं ने कोविड-19 गाइडलाइनस का पालन करते हुए ही मंदिरों में जलाभिषेक किया. वहीं गुवा के योग नगर स्थित शिवालय और गुवा रेलवे स्टेशन कॉलोनी स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनीथ को जल अर्पित किया. बता दें कि श्रद्धालुओं को शिवालयों में जलाभिषेक करने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए गुवा प्रशासन द्वारा गुवा के सभी शिव मंदिरों में पुलिस बल की तैनात की गई थी. इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुवा के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ कम देखने को मिली.
तीसरे सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Recent Comments