रामगढ़(RAMGARH)- के पतरातू थाना के पचेनगड़ा गांव में हाथियों ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से  घायल हो गया. जिसकी सूचना मिलते ही पालू पंचायत के मुखिया गंगाधर महतो ने तत्काल  वन विभाग को जानकारी दी और घायल व्यक्ति को  उपचार के लिए  मैक्स लाइफ केयर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया . बता दें कि हाथियों के झुंड ने  काफी उत्पात मचाया, बाद में  वन विभाग के कर्मियों ने हाथियों को खदेड़ कर टोकी सूद जंगलों में पहुंचा दिया.गौरतलब है कि आए दिन क्षेत्र में हाथियों के द्वारा इस प्रकार उत्पात मचाए जाते हैं.इससे  पहले भी कई लोग घायल हो चुके  हैं और  दर्जनों घरों को पहुंचा है.जिसके बाद यहां के मुखिया गंगाधर महतो ने सभी ग्रामीणों और  क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि जंगल की ओर न जाएं और सर्तक रहें.

पतरातू मेंआए दिन क्षेत्र में हाथियों के द्वारा मचाए जा रहें हैं उत्पात