हजारीबाग(HAZARIBAGH)- पुलिस लाइन में एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार हथियार साफ करने के दौरान जिला पुलिस बल के जवान राम कुमार महतो की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हथियार साफ करने का दौरान फायरिंग हुई और यह घटना घटी. घटना के बाद जवान का शव हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया . वहीं विभाग के द्वारा पुलिस लाइन में उन्हें अंतिम सलामी देने के बाद शव को पैतृक आवास चतरा हंटरगंज भेज दिया गया.
हथियार जमा करने के पहले होती है सफाई
पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि बीते दिन विधानसभा समिति हजारीबाग पहुंची थी. समिति के ही स्कॉट में राम कुमार महतो की ड्यूटी लगाई गई थी. हथियार जमा करने के पहले उसे साफ किया जाता है.हथियार साफ करने के दौरान गलती से फायरिंग हो गई. बता दें कि मृतक राम कुमार महतो के तीन बेटे और एक बेटी है. घटना की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस लाइन में शोक फैल गया और उनके सहकर्मियों में दुख का महौल छाया हुआ हैं.
रिपोर्ट:राकेश कुमार, हजारीबाग
Recent Comments