सिमडेगा(SIMDEGA)- जिला में एक बार फिर अपराधियों की सक्रियता बढ़ने लगी हैं. कोलेबिरा में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बोकबा में अज्ञात अपराधियों ने करमटोली निवासी मुनेश्वर नायक की गोली मार कर हत्या कर दी. बता दें कि मृतक की पत्नी ने बताया कि बीते दिन मुनेश्वर कहीं काम करवा रहा था. जिसके कुछ समय बाद अंधेरा बढ़ने पर जब पत्नी ने मृतक को फोन कर वापस आने के बारे में पूछा तब उसने बताया कि वो अपने किसी रिश्तेदार के घर में खाना खा रहा हैं. इधर जब मुनेश्वर के लौटने में देर होने लगी तो पत्नी घबरा गई. इसके बाद मृतक की पत्नी मुनेश्वर को खोजने के लिए निकल पड़ी. इसी बीच गांव के एक व्यक्ति ने फोन पर मुनेश्वर की मौत की सूचना मृतक की पत्नी को दी. जब मृतक की पत्नी मौके पर पहुंची तब मुनेश्वर को खुन से लथपथ पड़ा हुआ पाया.
रिपोर्ट: अभिनव,सिमडेगा
Recent Comments