धनबाद(DHANBAD)-जज उत्तम आनंद मौत मामला में दोनों आरोपियों की नार्को टेस्ट कराने के लिए सीबीआई अपने साथ दिल्ली ले गई. मामले में दोनों आरोपियों ऑटो ड्राइवर लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा को धनबाद में सीबीआई की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की अदालत में पेश कर 10 दिनों की ली गई थी ट्रांजिट रिमांड पर.सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि ये कुछ ऐसी जांच हैं, जिसमें लगभग 7 दिनों तक का समय लग सकता है जिस कारण आरोपियों को धनबाद से बाहर ले जाना पड़ेगा.
बीते दिन दोनों आरोपियों को कोर्ट में किया था पेश
बता दें कि बीते दिन जज उत्तम आनंद मौत मामले में सीबीआई ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था. 7 अगस्त को सीबीआई ने दोनों आरोपी को 5 दिनों के रिमांड पर लिया था. जिसकी अवधि गुरुवार को पूरी होनी हैं. इससे पूर्व ही आज सीबीआई की विशेष अदालत में दोनों आरोपी राहुल वर्मा और लखन वर्मा को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में आगे की कागजी प्रक्रिया चल रही है. साथ ही जज उत्तम आनंद को एक ऑटो ने टक्कर मारी और फरार हो गया. इलाज के दौरान शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में उनकी मौत हो गई. पुलिस की सक्रियता से दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद हाईकोर्ट ने मामले की जांच की ज़िम्मेदारी सीबीआई को सौपी दी. गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर सीबीआई द्वारा 5 दिनों के लिए रिमांड पर रखा गया और मामले से जुड़ी पूछताछ की गई जा रही थी.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार,धनबाद
Recent Comments