दुमका(DUMKA)-उपराजधानी दुमका में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में होगा. आयोजित समारोह में राज्यपाल रमेश बैस झंडोत्तोलन करेंगे. राज्यपाल 14 अगस्त को ट्रेन मार्ग से दुमका पहुंचेंगे. तैयारी को मद्देनजर डीसी रविशंकर शुक्ला ने पुलिस लाइन मैदान और रेलवे स्टेशन का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुरूप ही होगा. समारोह स्थल में बच्चे और बुजुर्गों के शामिल होने पर रोक लगाई गई है. बगैर मास्क के समारोह स्थल में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही समारोह में बैठने की व्यवस्था भी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए की जाएगी.

पुलिस लाइन मैदान और रेलवे स्टेशन का जायजा लेते हुए दुमका डीसी रविशंकर शुक्ला 

 

 

 

 

रिपोर्ट:पंचम झा, दुमका