पलामू(PALAMU)-अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि राज्य का पहला अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद है, जहां ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट का लाभ अनुमंडल क्षेत्र के तीन लाख से अधिक लोगों को मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अब ऑक्सीजन की वजह से किसी की जान नहीं जाने दी जायेगी. विधायक श्री सिंह ने कहा कि इसके अलावा कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर शिशु आइसीयू की व्यवस्था भी कर दी गई है.उन्होंने पलामू के उपायुक्त शशि रंजन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गरीबों और पिछड़े इलाके की समस्याओं के प्रति उनका रवैया सकारातमक रहता है.

बेहतर जीवन के लिए ज़रूरी हैं बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था

उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में सर्जन व अन्य चिकित्सकों की व्यवस्था भी की जायेगी. जिसके बाद सदर अस्पताल से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में उपलब्ध  होगी. जिसके तहत पहले चरण में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के बाद हरिहरगंज सीएचसी, हैदरनगर, पिपरा व मोहम्मदगंज में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जायेगा.बता दें कि फिल्हाल मोहम्मदगंज में चिकित्सक की व्यवस्था की गई है और आने वाले दिनों में वहां स्थाई रुप से सभी सेवाओं का विस्तार किया जायेगा. एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह ने कहा कि आदमी के बेहतर जीवन के लिए तीन चीजें सबसे जरुरी होती है। जिसमें बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था शामिल हैं. इन तीनों में हुसैनाबाद अन्य इलाकों से काफी बेहतर है. मौके पर उपस्थित अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक रत्नेश कुमार ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में 50 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था प्लांट से हो गई और शिशु आइसीयू की व्यवस्था पर भी कार्य शुरू करा दिया गया है. कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र कुमार सिंह ने किया जहां विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, डा. पीएन सिंह, बीपीएम विभूति कुमार के अलावा स्वास्थ्य कर्मी व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

रिपोर्ट:ज़फर हुसैन, पलामू