देवघर(DEOGHAR)-आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह स्टेशन पर देर रात्रि को आरपीएफ ने फर्जी टीटीई को यात्रियों से वसूली करते पकड़ा. रेलवे पुलिस ने फर्जी टीटीई को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की. जिसके बाद पता चला कि ग्वालियर के रहने वाले एक व्यक्ति ने उनसे सात लाख़ रूपये लेकर जसीडीह और झाझा में टीटीई की पोस्टिंग करवाई थी. हांलाकि आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रहा हैं. बता दें कि गिरफ्तार युवक पूना महाराष्ट्र का रहने वाला हैं.

रिपोर्ट:अरविंद कुमार,जसीडीह,देवघर