सिमडेगा(SIMDEGA)- पुलिस को नशे के सौदागरों के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने ओडिशा से नेपाल जाते हुए 76 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा.बता दें कि जिला स्तरीय वाहन चेकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय अवैध गाँजा के शातिर तस्कर को बांसजोर ओ.पी. पुलिस टीम ने अर्राष्ट्रीय बाजारों में अनुमानित मूल्य करीब 38 लाख रूपये के 76 किलो गाँजा और कार के साथ रंगे हाथों धर दबोचा. एसपी डॉ शम्स तब्रेज ने बताया कि जिला स्तरीय सघन वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि बोध उडीसा की तरफ से एक कार से भारी मात्रा में गांजा राँची बिहार होते हुए नेपाल ले जाया जा रहा है.

गांजा को राँची से बिहार होते हुए नेपाल ले जाने की योजना थी

सूचना मिलने के बाद बासजोर ओ.पी. प्रभारी के नेतृत्व में एनएच-143 पर सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया. इस दौरान एक सिल्वर रंग की टाटा नेक्सन कार वहां पहुँची. पुलिस द्वारा कार को रुकने का इशारा किया गया तो कार में सवार एक व्यक्ति कार से उतरकर भागने लगा. जिसके बाद सतर्क और सजग बांसजोर ओ.पी. पुलिस टीम ने उसे खेदड़कर धर दबोचा. पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम आनन्द साहू बताया. साथ ही ये जानकारी भी दी कि कार  में गाँजा लोड कर ओडिसा से राउरकेला, वेदव्यास होते राँची ले जाया जा रहा था. जहाँ से बिहार होते हुए गाँजा नेपाल ले जाने की योजना थी. पुलिस तलाशी के दौरान कार के मध्य सीट के नीचे भूरे रंग के प्लास्टिक रेपर में 01 किलोग्राम का 36 पैकेट गाँजा, डिक्की से लाल रंग के बोरे से 11 किलोग्राम का 03 बोरा और 07 किलोग्राम का 01 बोरा गाँजा बरामद हुआ. जिसका कुल वजन 76 किलोग्राम है जिसका अर्राष्ट्रीय बाज़ारों में अनुमानित मूल्य करीब 38 लाख रूपये बताया जा रहा है. मामले के अनुरूप केस दर्ज करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया हैं.

रिपोर्ट:अभिनव,सिमडेगा