दुमका(DUMKA)-शनिवार की सुबह ट्रेन मार्ग से राज्यपाल रमेश बैस दुमका पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी, दुमका डीसी, एसपी सहित कई वरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. स्टेशन परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के बाद राज्यपाल राजभवन पहुंचे. जिसके बाद वे सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना होंगे. आयोजित कार्यक्रम के बाद वे पश्चिम बंगाल के तारापीठ जाएंगे जहां पूजा अर्चना करने के बाद सड़क मार्ग से वापस दुमका राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. कल 15 अगस्त के मौके पर पुलिस लाइन मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्यपाल झंडोत्तोलन करेंगे.
कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत होगा समारोह का आयोजन
बता दें कि उपराजधानी दुमका में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस लाइन मैदान में किया गया हैं जहां राज्यपाल रमेश बैस झंडोत्तोलन करेंगे. इसी संबंध में जिला डीसी ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुरूप ही होगा. समारोह स्थल में बच्चे और बुजुर्गों के शामिल होने पर रोक लगाई गई है. बगैर मास्क के समारोह स्थल में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही समारोह में बैठने की व्यवस्था भी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए की जाएगी.
रिपोर्ट:पंचम झा, दुमका
Recent Comments