गिरीडीह(GIRIDIH)- हार्डकोर महिला नक्सली प्रभा दी उर्फ प्रभा सोरेन सहित  झारखंड के अलग-अलग जिलों में खूनी खेल रचाने वाले गिरीडीह के पांच माओवादियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला चलाया जाएगा. इसके लिए गिरिडीह उपायुक्त राहुल  सिन्हा ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर देशद्रोह का मामला चलाने के संबंध में मंजूरी मांगी हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय देगा देशद्रोह मामले में कार्यवाही की अनुमति

बता दें कि कुछ ऐसे भी नक्सली हैं जिनके ऊपर देशद्रोह का मामला चलाने की सिफारिश सरकार से की गई है. जिसमें हार्डकोर नक्सली और इनामी नक्सली नुनुचंद महतो, संतोष महतो उर्फ संतोष दा उर्फ लुगू बाबा, धूमा सोरेन उर्फ राजेश दा, कल्लू उर्फ चरका सोरेन के साथ हार्डकोर महिला नक्सली प्रभा सोरेन और प्रभा दी भी शामिल है. मालूम हो कि इन सभी नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के पास साक्ष्य और इनके द्वारा देश के नीतियों के विरोध में विध्वंसकारी कार्य करने के साथ-साथ देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है.पुलिस अनुसंधान में इन नक्सलियों की संलिप्तता पाई गई है और आरोप साबित भी हो चुका है,लेकिन देशद्रोह का मामला चलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति पर राज्य सरकार अभियोजन चलाने की अनुमति प्रदान करती है.

                         हार्डकोर महिला नक्सली प्रभा दी उर्फ प्रभा सोरेन

दंपत्ति की गला रेत कर हत्या

बता दें कि कुछ वर्ष पहले डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराडीह के मेघलाल सोरेन ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए बताया था कि उनके पिता किशुन हेम्ब्रम और माता सुहासिनी देवी 24 मई 2018 को नदी नहाने जाने के क्रम में गायब हो गई थे. जिसके बाद देर शाम तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू किया गया, तो सड़क किनारे उनके माता-पिता का शव मिला. नक्सलियों ने दोनों की गला रेत कर हत्या कर दी थी.बताया जाता है कि नक्सलियों ने इन  दंपत्ति को पुलिस मुखबिरी के आरोप में मौत के घाट उतार दिया था. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मामले में महिला नक्सली प्रभा सोरेन के खिलाफ 2009 में कांड दर्ज है. वही तत्कालीन थाना प्रभारी ने इसके खिलाफ मामला दर्ज किया था.

रिपोर्ट:दिनेश कुमार,गिरिडीह