गुमला(GUMLA) शहर में पुलिस द्वारा चौक चौराहों पर किसी भी दुर्घटना की स्थिति में अभिलंब उसकी सूचना आसपास के लोगों को देने के लिए अलार्म की व्यवस्था की गई है. जिसकी शुरुआत गुमला के पटेल चौक से अलार्म को चालू करके किया गया.डीएसपी मनीष चंद्र लाल ने बताया कि किसी भी घटना के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी इस अलार्म को बजायेगा जिससे आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों को किसी प्रकार की घटना होने की संभावना की सूचना मिल जाएगी.जिसके बाद त्वरित गति से उस मामले पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर इसे आम लोग भी उपयोग कर सकते हैं. जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को देनी होगी जिससे त्वरित गति से उस पर कार्रवाई की जा सके.
अलार्म को बजाते हुए पुलिसकर्मी
रिपोर्ट- सुशील कुमार,गुमला
Recent Comments