पाकुड़(PAKUD) पाकुड़िया थाना क्षेत्र के खजूरडंगाल गांव में सड़क दुर्घटना में एक 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान महेशपुर थाना अंतर्गत देवीनगर पंचायत के गांगमुंडी निवासी निर्मल मुर्मू,के रूप में की गयी है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से पाकुड़िया थाना को घटना की जानकारी दी गई। सुचना मिलते ही पाकुड़िया थाना से एसआई मनदीप मेहता अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी पाकुड़िया पहुँचाया.जिसके बाद डॉ मंजर ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया.बता दे की बाइक चला रहे युवक का मोटरसाईकिल से संतुलन बिगड़ने के कारण ये दुर्घटना घटी है.
मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से सवार युवक घायल

Recent Comments